आचार्य प्रवर पूज्य श्री आनंद ऋषि जी म.सा के 121 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे पूज्य गुरुदेव प्रज्ञा प्रदीप उपाध्याय श्री प्रवीण ऋषि जी म.सा. की सद्प्रेरणा से समग्र जैन समाज जन की भागीदारी मे 21000 एकासन का महोत्सव
दिनांक 4 अगस्त 2021 को आयोजित किया गया है।
इस महोत्सव मे आप सपरिवार एकासन करने का लक्ष्य रखे।
