जानकारी :
आइए ! जुड़िये!!
और अपने नन्हे मुन्ने बच्चों के नन्हे नन्हे हाथों से पुरस्कार पाइए !!
इस साल भी पूज्य गुरुदेव आचार्य भगवंत की जन्म जयंति पर अर्हम् विज्जा प्रणेता पू.श्री प्रवीणऋषिजी म.सा. की सत्प्रेरणा से “माँ हुलसा पुरस्कार” का आयोजन किया गया है।
माँ हुलसा पुरस्कार
१२ साल के अंदर जिन जिन बच्चों ने संपूर्ण प्रतिक्रमण (विधि सहित) कंठस्थ किया है उनका नाम रजिस्ट्रेशन कराइए |
बचपन में ही जो आलोचना, प्रतिक्रमण में जुड़ते है उन्हें अपने जीवन में हर एक मुसीबतों का हल पाने का सामर्थ्य प्राप्त होता है | अतः इस अभियान में स्वयं जुड़े और औरों को भी जोड़िए।
जिन बच्चों का प्रतिक्रमण कंठस्थ हुआ है उनकी परीक्षा विधि सहित ली जाएगी।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख :
१० जुलाई २०२२
परीक्षा की तारीख :
१५,१६ जुलाई २०२२